




ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कार्यरत एक कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोर कीमती सामान उठाकर ले गए। उक्त कर्मचारी अपने मूल निवास केरल में अपने भाई के विवाह समारोह में शामिल होने गया था। पड़ोसी ने इस मामले की जानकारी उनके सहकर्मी अरुण रवि को दी।
आईडीपीएल पुलिस चौकी प्रभारी को अरुण रवि की ओर से दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया कि जीनो जैकब निवासी निर्मल बाग बी, विस्थापित क्षेत्र, ऋषिकेश के घर में चोरी हो गई है। 16 जनवरी की सुबह करीब 8:30 बजे जैकब के पड़ोसी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके घर का मुख्य द्वार भीतर घर के दरवाजे भी खुले हुए हैं। कमरे के भीतर जांच करने पर पता चला कि दीवान बेड खुला हुआ था। अलमारी भी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था। कमरे के भीतर से लैपटॉप व अन्य सामान गायब था। जैकब 11 जनवरी से अपने भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपने मूल निवास केरल जा रखे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

