




ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद के लिए फर्स्ट राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी केके मिश्रा के मुताबिक पहले राउंड में भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान को 5099, निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर जी को 2171, कांग्रेस के दीपक प्रताप जाटव को 2082 और यूकेडी के महेंद्र सिंह को 121 मत मिले हैं।

