




ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद के लिए 05 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। निर्वाचन अधिकारी केके मिश्रा के मुताबिक अब तक हुए 05 राउंड की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर से 3605 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक हुई मतगणना में भाजपा को 20328, निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर जी को 16723,कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव को 9078 यूकेडी के महेंद्र सिंह को 607 और नोटा को 246 मत मिले।
कुल सात राउंड की काउंटिंग होनी है।अभी वाल्मीकि नगर आशुतोष नगर, प्रगति विहार, इंदिरा नगर और टीएचडीसी से जुड़े तीन वार्ड, शिवाजी नगर और बैराज कॉलोनी आदि से संबंधित वार्डों की गिनती शेष है। जिलाधिकारी सविन बंसल, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भी यहां पहुंचे और उन्होंने यहां मतगणना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। काफी देर यहां रुकने के बाद देर रात दोनों अधिकारी वापस लौट आए।

