




ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मुनिकीरेती पुलिस द्वारा बुधवार की देर रात अभियान चलाकर ड्रंकन व रैश ड्राइविंग में 18 वाहन सीज, 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मुनिकीरेती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग टीमों का गठन कर थाना क्षेत्र में मधुबन तिराहा, शिवानंद गेट तथा तपोवन तिराहा चेकिंग प्वाइंटों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत ड्रंकन ड्राइव तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चार पहिया,दुपहिया वाहनों को सीज किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 06 वाहन सीज किए गए। नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर भी वाहन सीज किया गया। 02 वाहनों से 2000 रूपए संयोजन शुल्क वसूला गया।

