




ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान सामाजिक विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे ‘विजन 2025’नाम दिया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता,नवीन सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया।
छात्रों ने विभिन्न मॉडलों, पोस्टरों और हस्तनिर्मित कृतियों के माध्यम से समाज, पर्यावरण, तकनीक और कला से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का अनूठा प्रदर्शन कर विभिन्न प्रकार के मॉडल पेश किए। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य एसएस भण्डारी ने किया। प्रदर्शनी में 124 विज्ञान के तथा 86 सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित वस्तुओं के 20 स्टॉल लगाए गए। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचार क्षमता का प्रदर्शन करते हुए रोबोटिक, हीमोग्लोबिन टेस्टिंग, पॉलीहाउस, हाइड्रोपोनिक फार्मिंग और कृत्रिम बुद्धिमता जैसे विषयों पर रोचक प्रोजेक्ट बनाएं। छात्रों ने मॉडल और चार्ट के माध्यम से अपने-अपने प्रोजेक्ट को प्रभावी ढंग से समझाया।
वहीं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में भारत की समृद्ध संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन और पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न प्रोजेक्टों की श्रेणी में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, आश्रम व्यवस्था, जलियांवाला बाग और विभिन्न ऐतिहासिक स्मारक जैसे विषयों पर आकर्षक प्रोजेक्ट बनाएं जिसकी विस्तृत जानकारी बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट में इतिहास और वर्तमान सामाजिक मुद्दों का समावेश कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी में छात्रों के अभिभावक तथा आगंतुक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के नवाचार, रचनात्मकता और मेहनत की प्रशंसा करते हुए प्रदर्शनी को एक प्रेरणादायक आयोजन बताया।
दूसरी तरफ आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न कलात्मक वस्तुओं को प्रदर्शित किया, जिसमें चित्रकला, स्केच, सजावट और वेस्ट मटेरियल से बनाए गए आकर्षक क्राफ्ट आइटम शामिल थे। पेंटिंग गैलरी में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया। प्रदर्शित चित्रकलाओं में प्राकृतिक दृश्य, सामाजिक संदेश और भारतीय संस्कृति के चित्रण को विशेष रूप से दर्शाया गया।
प्रदर्शनी में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट एवं आर्ट एंड क्राफ्ट से निर्मित विभिन्न वस्तुओं के साथ-साथ सुंदर चित्रों को देखकर अभिभावकों एवं आगंतुकों के चेहरे खिल उठे। विद्यार्थियों के इस अनूठे प्रदर्शन को उन्होंने अपने-अपने कमरे में कैद कर लिया। बड़ी संख्या में अभिभावकों तथा आगंतुकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा पर चार चांद लगा दिए।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव अजय धीर ने विद्यार्थियों की लगन व मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह देखकर खुशी होती है कि विद्यालय विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों और विशेष रूप से छात्रों को बधाई दी।
विद्यालय के कोषाध्यक्ष सीएल ढींगड़ा ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्रों की रचनात्मकता और कल्पना शक्ति को निखारने का एक महत्वपूर्ण
प्रयास है। यह आयोजन विद्यार्थियों को न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास के लिए भी प्रेरित करता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस भंडारी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना और उनमें नई सोच तथा सृजनात्मकता का विकास करना है। विद्यालय भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को आयोजित करता रहेगा ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

