




– भारतीय वन सेवा के 114 प्रशिक्षुओं का राज्य वन विभाग के अधिकारियों से परस्पर विचार-विमर्श
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
भारतीय वन सेवा के 114 प्रशिक्षुओं का गुरूवार को राज्य वन विभाग के अधिकारियों से परस्पर विचार-विमर्श (इण्टरेक्शन) कार्यक्रम नरेन्द्रनगर वन प्रभाग अन्तर्गत तपोवन में आयोजित हुआ। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षुओं का यह दल आज- कल नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के 5 दिवसीय फील्ड भ्रमण पर है, जहां वह विभाग की स्थलीय बारिकियों को नजदीक से समझेंगे।
इस अवसर पर वन मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुए वन व वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने प्रकृति की सुंदरता में वनों के योगदान को रेखांकित करते हुए इसके प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया।
राज्य के प्रमुख वन संरक्षक व वन बल प्रमुख धनंजय मोहन ने प्रशिक्षुओं को पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से दायित्वों के निर्वहन की बात कही। इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा व रंजन मिश्रा, अपर प्रमुख वन संरक्षक (गढ़वाल) नरेश कुमार, वन संरक्षक, भागीरथी धर्म सिंह मीणा व प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्र नगर जीवन दगाडे़ प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

