




ऋषिकेश: तीर्थ नगरी के बुजुर्ग और प्रतिष्ठित व्यापारी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल का गुरुवार के रोज निधन हो गया। 80 वर्षीय व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुवार की दोपहर करीब 2:00 बजे उन्होंने अपने मनीराम मार्ग ऋषिकेश स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके पुत्र मनीष अग्रवाल ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को ऋषिकेश के मुक्तिधाम में होगा। मनीराम मार्ग स्थित उनके घर से अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। उनके निधन पर ऋषिकेश की व्यापारिक सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं ने दुख व्यक्त किया।

