



तेज तर्रार पार्षद सुरेंद्र नेगी ने तीन ठिकानों पर छापे मारकर नष्ट की शराब
– स्थानीय नागरिकों को भा रहा है पार्षद नेगी का यह एक्शन
ऋषिकेश(हरीश तिवारी):
नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में शिवाजी नगर वार्ड संख्या 26 से चुनकर आए पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी एक बार फिर से जनहित के मुद्दों को लेकर चर्चा में है। पुलिस और जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने वाले पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ बीच सड़क पर हुए विवाद के दौरान वह काफी चर्चा में आए थे। वह अवैध शराब की बिक्री और सामाजिक परिवर्तन का एजेंडा लेकर सुरेंद्र नेगी चुनाव मैदान में उतरे थे और लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया। अब सुरेंद्र नेगी ने शिवाजी नगर क्षेत्र जो शराब बिक्री के लिए बदनाम है उसे सुधारने का जिम्मा उठाया है।
पार्षद नेगी ने शनिवार की रात शिवाजी नगर क्षेत्र में तीन स्थानों पर अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। एम्स पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर उनके द्वारा की गई इस तरह की कार्रवाई ने सिस्टम की पोल खोलने का काम भी किया है। एम्स गेट नंबर तीन से कुछ दूरी पर एक अंडे की ठेली में फलों की कैरेट के अंदर देसी और अंग्रेजी शराब के क्वार्टर उन्होंने विक्रेता से ही नष्ट करवा दिए। शिवाजी नगर गली नंबर 13 के समीप एक परचून की दुकान के भीतर जब पार्षद सुरेंद्र नेगी शराब पकड़ने पहुंचे तो दुकानदार ने उनको जो जवाब दिया वह है यह बताने के लिए काफी है कि इस तरह के काम करने वालों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
गली नंबर पांच के सामने भी एक घर के भीतर शराब बिक्री की सूचना पर पार्षद नेगी ज्यादा धमकी और वहां भी उन्होंने शराब की कुछ बोतल नष्ट की। पार्षद सुरेंद्र नेगी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस कंट्रोल रूम 112 में फोन किया मगर कोई रिस्पांस नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष सितंबर माह में शराब की अत्यधिक बिक्री और उस दौरान मारपीट की घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने ऋषिकेश से रायवाला तक बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में तैनात कर्मचारियों के तबादले अन्य थाना क्षेत्र में कर दिए थे। बावजूद इसके शिवाजी नगर और आसपास क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री करने हो रही है। उन्होंने ऐलान किया कि समुचित शिवाजी नगर क्षेत्र को अवैध शराब की बिक्री से मुक्त कराना उनका मुख्य लक्ष्य है।


