



हंगामे के कारण निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से शुरू हो पाई बैठक
ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। हंगामें की वजह बजट का एजेंडा बैठक में ही उपलब्ध कराना रहा। इन पार्षदों का कहना था कि यह एजेंडा पूर्व में ही उपलब्ध करा दिया जाना चाहिए था, ताकि सभी लोग इस पर होमवर्क करके आते। हंगामें की वजह से बोर्ड बैठक में चर्चा 11 बजे की जगह एक बजे तक शुरू नहीं हो पाई। इस वजह से 15 मिनट तक बोर्ड बैठक स्थगित भी की गई। बैठक स्थगित होने के बाद 14 पार्षद बैठक से बाहर निकल गए और उन्होंने आपस में चर्चा की।
मेयर शंभू पासवान ने आगामी बोर्ड बैठक में बजट का एजेंडा सात दिन पहले उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पार्षदों ने मेयर के आश्वासन पर विश्वास जताया और वह बैठक में शामिल होने पहुंचे। जिसके बाद बोर्ड बैठक में बजट पास करने की प्रक्रिया पर चर्चा और अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई। फिलहाल बोर्ड बैठक में नगर निगम क्षेत्र में किये जाने वाले विकास कार्यों और निगम की आय बढ़ाने पर चर्चा की गई।
बोर्ड बैठक में साड़े 71 करोड़ का अनुमानित बजट पास किये जाने की कार्रवाई की गई। 45 प्रस्ताव भी चर्चा में शामिल किए गए है। पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने बताया एजेंडा समय पर न मिलने से बिना स्टडी के किस प्रकार बजट पर चर्चा होगी। इसलिए विरोध किया गया। पूर्व के बोर्ड की बैठक में भी सात दिन पहले बजट की कॉपी उपलब्ध कराई जाती थी। फिलहाल मेयर के आश्वासन पर बोर्ड की बैठक को चलाया गया। बैठक देर शाम 7:00 बजे तक चली। बैठक का संचालन नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, चंद्रकांत भट्ट आदि मौजूद रहे।


