



निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने पासवान के जाति प्रमाण पत्र को हाईकोर्ट में दी है चुनौती
देहरादून:
नगर निगम ऋषिकेश में मेयर के चुनाव पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय बने रहे। यहां के परिणामों पर सभी की नजर टिकी थी। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के शंभू पासवान और निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर के बीच था। कड़े मुकाबले के बाद भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान जीत गए थे। इस जीत के बाद भी अभी उनके ऊपर से संकट नहीं टला है। दिनेश चंद्र मास्टर की ओर से हाई कोर्ट में उनके जाति प्रमाण पत्र को चुनौती दी गई है। जिस पर कोर्ट ने डीएम देहरादून को जाति प्रमाण पत्र जांच करने को कहा है। इसके लिए डीएम ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया।
ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र मामले की जांच लिए बुधवार को दून में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। कमेटी के सामने शंभू पासवान के साथ ही शिकायत कर्ता दिनेश चंद्र पेश हुए। दोनों ने अपनी- अपनीं तरफ स साक्ष्य रखे। हालाक शिकायतकर्ता दिनेश चंद ने कुछ और कागजात प्रस्तुत करने के लिए कमेटी से समय मांगा। इसके लिए उन्हें शुक्रवार 11 बजे तक का समय दिया है। नगरा निगम ऋषकेश में मेयर प्रत्याशी रहे दिनेश चंद्र ने मेयर निवांचत हुए भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठाए थे। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर जिलाधिकारी देहरादून को मेंयर शभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए थे। इसपर जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्क्रीनिंग कमेटी को प्रमाणपत्र जांच को जम्मेदारी सोंपी थी। स्क्रीनिंग कमेटी में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत और जिला प्रोबेशन अधिकारी को शामिल किया गया था।
—————-
हम जिन साक्ष्यों के साथ हाईकोर्ट में गए थे, उनको हमने कमेटी के सामने रख दिया है। कुछ और दस्तावेज पेश किए जाने के लिए कमेटी ने हमें शुक्रवार तक का समय दिया है। जिस आधार पर हम जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उसके साक्ष्य को देखकर ही कमेटी को निर्णय लेना है।
दिनेश चंद्र मास्टर
—————
कमेटी के सामने हमने अपना पक्ष रखा है। मैं पुरानी टिहरी में रहा हूं और वहां का विस्थापित हूं। कोई भी ऐसे ही पेपर नहीं बन सकता उत्तराखंड में। हमारे जो पेपर है वह 30 साल पहले उत्तर प्रदेश के समय के हैं। उस वक्त किसी को नहीं पता था कि अलग राज्य उत्तराखंड या उत्तरांचल बनेगा।
शंभू पासवान, मेयर ऋषिकेश


