



– स्वयं किया चाय का गूगल-पे से भुगतान,ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना का लिया जायजा
ऋषिकेश (हरीश तिवारी)
रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव बुधवार को ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना का जायजा लेने योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान प्लेटफार्म पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को परखने के लिए उन्होंने चाय पीने की इच्छा जताई। रेलवे मंत्री प्लेटफार्म पर ही चाय बेचने वाले के काउंटर पर पहुंचे और उन्होंने चाय का आनंद उठाया। चाय पीने के बाद उन्होंने चाय की तारीफ ही नहीं की बल्कि चार चाय के बदले 50 रूपए गूगल-पे के जरिए दुकानदार को दिए।
रेल मंत्री के साथ गढ़वाल सीट से सांसद अनिल बलूनी,हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मैं भी चाय की चुस्की ली। योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां से शिवपुरी के लिए रवाना हो गए यहां भी उन्होंने जनासु टनल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत कुमार यादव से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने परियोजना पर अब तक हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया है।

पत्रकारों के साथ बातचीत में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि आज करोड़ों लोग उत्तराखंड आना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को एक ऐसा अद्भुत प्रोजेक्ट दिया है जिस पर दुनिया भर के लोगों की नजर है। उन्होंने कहा कि दुनिया का ध्यान इस प्रोजेक्ट को लेकर यहां की संस्कृति विरासत, यहां की टनल, और इसमें प्रयोग हो रहे टेक्नोलॉजी सबको लेकर है। इस दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व महापौर अनीता ममगाईं,मेयर शंभू पासवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी भी मौजूद रहे


