



ब्यूरो,ऋषिकेश
मुनिकीरेती-कौड़ियाला इको टूरिज्म जोन में बुधवार के रोज राफ्टिंग करने आए एक युवक ने राफ्ट से गंगा में छलांग लगाई, इस दौरान वह डूबने लगा। साथियों ने उसे बाहर निकाला, बेहोशी की हालत में उसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना मुनिकीरेती के वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश दत्त पांडे ने बताया कि गंगा में राफ्टिंग करने के लिए छह दोस्तों का ग्रुप बुधवार के रोग क्षेत्र में आया था। दोपहर के वक्त जब यह लोग राफ्टिंग कर रहे थे। ब्रह्मपुरी के समीप तो चलती राफ्ट से सागर (28 वर्ष) पुत्र रंजीत निवासी रतनपुर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून ने गंगा में छलांग लगाई,इस दौरान वह डूबने लगा। उसके साथियों ने उसे गंगा से किसी तरह से बाहर निकाला। इस बीच वह बेहोश हो गया। उसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही सागर की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।


