



– पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशों पर सम्पूर्ण देहरादून जनपद में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
देहरादून: कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत संपूर्ण देहरादून को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मंगलवार की देर रात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह स्वयं चेकिंग अभियान के दौरान स्वयं मॉनिटरिंग करते नजर आए। जनपद की सीमाओं व आंतरिक मार्गो पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन/ व्यक्ति की चेकिंग की सुनिश्चित की गई।

कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा एसएसपी देहरादून को सम्पूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गये है, जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वयं मौजूद रहकर प्रत्येक वाहन/ व्यक्ति की सघन चेकिंग सुनिश्चित कराई जा रही है, इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकासनगर, ऋषिकेश द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग के जायजा लिया गया।


