



ऋषिकेश: इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल, शीशम झाड़ी में बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से एक सराहनीय प्रकल्प का आयोजन किया गया। क्लब ने गोरखपुर प्रेस की पुस्तकें स्कूल में दान कीं।
गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनज़र इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह रहा कि बच्चे अवकाश के समय का सदुपयोग कर सकें और अपने पढ़ने के कौशल को और बेहतर बना सकें। इस पहल ने न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करने की दिशा में योगदान दिया, बल्कि उनमें ज्ञान के प्रति रुचि भी जगाई।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा पुस्तकें बच्चों के लिए सबसे बड़ा उपहार हैं। यदि हम उनके भीतर पढ़ने की आदत डाल सकें, तो यह समाज के उज्जवल भविष्य की ओर एक ठोस कदम होगा।
क्लब के इस प्रयास की स्कूल प्रशासन और विद्यार्थियों ने हृदय से सराहना की। प्रधानाचार्या सरिता पैन्यूली सभी अध्यापक गण एवं क्लब के सदस्यों के साथ सेकेट्री बिंदिया अग्रवाल भी उपस्थित थे।


