



– चंद्रभागा पुल के समीप बीती देर रात को अचानक पहुंचे प्रदर्शनकारी
ब्यूरो,ऋषिकेश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की घटना के बाद तीर्थ नगरी में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। स्थानीय कुछ युवकों ने अनूठे तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। रात को कम ट्रैफिक वाली सड़क पर जगह-जगह पाकिस्तान के झंडे चिपका दिए, और उसके बाद इन पर जूते मारे गए। मौके पर युवकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की।

ऋषिकेश-लक्ष्मण झूला रोड पर शनिवार की देर रात चंद्रभागा पुल के ऊपर स्थानीय युवकों का समूह पहुंचा। रात्रि करीब 11:30 बजे इन लोगों ने चंद्रभागा पुल के ऊपर और तिराहे पर सड़क के बीच पाकिस्तान के कई झंडा चिपका दिए, उसके बाद इन झंडो पर जूते मारे गए।
पहलगाम की घटना के बाद पहले से ही लोग गुस्से में हैं। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले दो पहिया सवारों ने भी रुक कर इन झंडो पर जूते मारकर विरोध को अपना समर्थन दिया। सड़क पर अचानक पाकिस्तान के झंडे देखकर एक बार वहां से गुजरने वाले कुछ लोग सकते में पड़ गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उपस्थित नागरिकों से आवश्यक पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह आतंकी घटना के खिलाफ इस तरह से अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं।
किसी ने भी इन झंडों को हटाने की कोशिश नहीं की। सुबह तक भी मुख्य मार्ग पर चलने वाले वाहन पाकिस्तान के इन झंडों को और रौंदते हुए आगे बढ़ रहे थे। पुलिस क्षेत्राधिकार ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि प्रदर्शन करने वाले स्थानीय युवक हैं। पुलिस ने उनसे बातचीत की, उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान के झंडे को अपमानित कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। पूरी घटना और प्रदर्शन कमरे में रिकॉड है।


