



ऋषिकेश: ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित भगवान काशी विश्वनाथ जी के मंदिर में बृहस्पतिवार को विश्वनाथ जगद्शिला डोली यात्रा पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत करते हुए डोली का विधिवत पूजन किया।
पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी जी द्वारा पिछले 26 वर्षों से निरन्तर विश्वनाथ जगदीशिला की डोली यात्रा पूरे प्रदेश भर में भ्रमण करती है।
पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने बताया कि पिछले कईं वर्षों से बाबा विश्वनाथ की डोली यात्रा हमारे निवास स्थान ऋषिकेश में स्थित प्राचीन भगवान काशी विश्वनाथ जी के मंदिर में पहुंची। भगवान विश्वनाथ भगवान से सबकी खुशहाली एवं समृद्धि की प्रार्थना की गई ,यह यात्रा पूरे प्रदेश में विगत 26 बर्षों से निरन्तर जारी है।
मौके पर चारु कोठारी,कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, उत्तम सिंह असवाल, डॉ राजे नेगी, मन्नू कोठारी, सुनील, रूप सिंह बजियाला, ललिता प्रसाद नैथानी आदि मौजूद थे।


