



ऋषिकेश: चार धाम यात्रा में भीड़ बढ़ने के साथ ही टप्पेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। बीते शुक्रवार को ऋषिकेश बस स्टॉप में एक महिला का बैग किसी ने उड़ा लिया। बैग में सोने के जेवर और नगदी रखी थी। महिला शादी समारोह से वापस दिल्ली लौट रही थी। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के दो शातिर को गिरफ्तार कर चुराया गया माल बरामद किया है।
कम्युनिटी हॉल वैशाली दिल्ली निवासी महिला सिद्धेश्वरी उर्फ शिवानी रावत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी माता के साथ श्यामपुर ऋषिकेश से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रही थी। दिल्ली जाने के लिए वह बस स्टॉप ऋषिकेश में आई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार घटना के करीब 12 घंटे के भीतर संबंधित मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अनिल पुत्र ईश्वर और दर्शन पुत्र सोनी निवासी जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है।


