



दिल्ली (एजेंसी):
हरियाणा में हिसार की रहने वाली यू-ट्यूबर ज्योति मलहोत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसियों को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चला है कि वह पहलगाम हमले से तीन महीने पहले यानी जनवरी महीने में पहलगाम पाकिस्तान गई थी। पूछताछ के लिए उसे न्यायालय से रिमांड पर लिया गया है। जासूसी के आरोप में हरियाणा से कुल छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ज्योति का घर हिसार के घोड़ा फार्म स्थित रोड पर है। ज्योति ट्रैवल ब्लॉगर का काम करती थी।
सुरक्षा एजेंसी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति चार बार पाकिस्तान जा चुकी है। उसकी बार-बार पाकिस्तान की यात्राओं से सुरक्षा एजेंसियों की वह नजर में थी। ज्योति पर शक तब बढ़ा जब वह पाकिस्तान में क्रिकेट मैच देखने गई थी। बताया जाता है कि उसे वहीं एक लोकल फ्रेंड ने पूरा टूर स्पॉन्सर किया था।

ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर सामने आया है कि यूट्यूबर पहलगाम आतंकी हमला होने से तीन महीने पहले श्रीनगर की यात्रा पर गई थी। इस दौरान ज्योति पहलगाम भी गई थी। जनवरी में श्रीनगर घूमने के बाद वो मार्च के महीने में पाकिस्तान गई थी। आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले दानिश नाम के एक अधिकारी के संपर्क में थी। इसी अधिकारी ने ज्योति को पाकिस्तान भी भेजा था।
पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 2023 में वो पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। उसे पाकिस्तान जाने के लिए वीजा चाहिए था। यहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। इस दौरान उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बात करने लगी। इसके बाद ज्योति दो बार पाकिस्तान गई और वहां पर दानिश के कहने पर अली अहवान से मुलकात की। अली अहवान ने पाकिस्तान में उसके ठहरने और घूमने का इंतजाम किया।
सुरक्षा एजेंसियां ज्योति पर बनाए हुई थीं नजर
हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। हिसार पुलिस के मुताबिक, 15 मई को DSP जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने ज्योति को उसके घर से हिरासत में लिया। उसके खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं।
हिसार पुलिस के मुताबिक, ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी।


