
– एम्स के भीतर ऑन डिमांड करता था शराब की सप्लाई
– आबकारी विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर पड़ा तस्कर
ब्यूरो,ऋषिकेश
एम्स ऋषिकेश और उसके आसपास अंग्रेजी शराब की तस्करी धड़ले से की जा रही है। शराब तस्कर टू- व्हीलर में घूम-घूम कर ऑन डिमांड अपना काम कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो आसपास क्षेत्र में फ्लैट बनाकर उन्हें शराब बिक्री का सेंटर बना दिया है। विशेष रूप से एम्स के भीतर शराब की डिमांड को पूरा करने के लिए महंगे ब्रांड उनके यहां उपलब्ध है। आबकारी विभाग की टीम ने नाटकीय अंदाज में ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके फ्लैट से करीब नौ पेटी यानी 110 महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के समीप आम बाग क्षेत्र में एक फ्लैट में अंग्रेजी शराब की बिक्री की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सोमवार की दिन रात सादे कपड़ों में विभाग की टीम को तैयार किया गया। टीम के दो सदस्यों ने अलग-अलग तरीके से तस्कर को फोन करके महंगे ब्रांड की शराब मंगाई और उसने तय जगह पर डिमांड पूरी भी हुई। शराब तस्करी की पुष्टि हो जाने के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई।
घर के भीतर से ओन्ली फॉर सेल हरियाणा लिखी गई अंग्रेजी शराब की महंगे ब्रांड की 110 बोतले बरामद हुई। जिसमें रेड लेबल, वेलेंटाइन, जैकब ग्रीक आदि नामी ब्रांड की बोतलें शामिल है। शराब तस्करी के आरोप में मौके से अजय शर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर उत्तराखण्ड राज्य में महंगे दामों पर बिक्री की जाती है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि इस व्यक्ति को पूर्व में भी महंगे ब्रांड की शराब के साथ पकड़ा गया था। इस व्यक्ति के पास अधिकतर डिमांड एम्स के भीतर से आती है। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, आशीष चौहान उपस्थित रहे।