



– सीबीएसई द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेन्डेंट की परीक्षा में आरोपियों द्वारा ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से अभ्यर्थियों को सॉल्व कराया जा रहा था पेपर
– आरोपियों द्वारा परीक्षा में पास कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थि 07 लाख रूपए में किया था सौदा
– नकल प्रकरण में गिरफ्तार सभी 20 अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
देहरादून: जनपद देहरादून के थाना डालन वाला क्षेत्र के अंतर्गत बीते रविवार को दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला देहरादून में केन्द्रीय ऐजेन्सी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंन्डेन्ट की परीक्षा के दौरान डिवाइस के जरिए नकल कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस गिरोह के सरगना समेत दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि संबंधित परीक्षा की द्वितीय पाली में कुछ अभ्यर्थियों की गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा थाना डालनवाला को सूचित किया गया, जिस पर थाना डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिनके द्वारा परीक्षा केन्द में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व हेयरिंग बड्स से नकल कर रहे 09 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनसे विवेक सिंह पुत्र समन्दर सिंह निवासी ग्राम करटीन थाना जुलाना जिला जींद हरियाणा व श्रीकान्त पुत्र राम दिया ग्रा0 व पो0 ओ0 मदीना थाना महम जिला रोहतक हरियाणा द्वारा उक्त परीक्षा में पास कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी 7-7 लाख रुपये में सौदा तय किया गया था तथा उनसे एडवांस के रूप में 1-1 लाख रुपये लिये गये थे। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा उन्हें उक्त हियरिंग बड्स व डिवाइस दी गई थी, जिसके माध्यम से परीक्षा के दौरान उक्त दोनो अभियुक्तों द्वारा उन्हें परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर बताये जा रहे थे।
उक्त सूचना पर तत्काल एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से उक्त दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सोमवार को उक्त दोनों आरोपी विवेक सिंह व श्रीकान्त को डालनवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयोग किये गये मोबाइल फोन बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा नकल प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सभी 20 अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार सभी अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।


