जनवाणी ब्यूरो, ऋषिकेश
ऋषिकेश के देहात क्षेत्र में स्थित रुषा फॉर्म इलाके में आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर ने एक घर में शराब की सूचना पर टीम के साथ भविष्य दी। मौके पर मौजूद दंपति ने निरीक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया, धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं टीम में शामिल कांस्टेबल की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश की गई। आबकारी निरीक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया है।
आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश प्रेरणा बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि वह रुषा फॉर्म श्यामपुर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर दबिश देने गई थी। चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए मलकीत सिंह निवासी रुषा फार्म श्यामपुर के घर में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान मलकीत सिंह और उनकी पत्नी सुमित्रा कौर ने घर की तलाशी नहीं लेने दी। निरीक्षक और उनके साथ मौजूद सिपाही अर्जुन सिंह और आशीष के साथ गाली गलौज धक्का- मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी गई। कांस्टेबल अर्जुन सिंह की वर्दी फाड़ने की कोशिश भी की गई। ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में आरोपी मलकीत सिंह और उसकी पत्नी सुमित्रा कौर को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Related Stories
January 20, 2025