



– ऋषिकेश क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण को लेकर बड़ी कार्यवाही
ऋषिकेश: ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सख्ती शुरू कर दी है। उपाध्यक्ष व सचिव के दिशा-निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण की पांच टीम मुख्य अभियंता हरी चंद सिंह राणा एवं संयुक्त सचिव के नेतृत्व मे मंगलवार को ऋषिकेश क्षेत्र में तीन अनाधिकृत निर्माणों को सील किया है।

सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया कि सुरेंद्र कुमार खोसला हीरालाल मार्ग, ऋतू गुप्ता गली नंबर 5 बीरपुर खुर्द, विजय रावत गली नंबर 10 निर्मल ब्लॉक ऋषिकेश के अब दूध से बना रहे भवनों को सील किया गया है।

ऋषिकेश में अनाधिकृत निर्माणों पर प्राधिकरण ने सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। गठित टीम द्वारा भरत विहार एवं विस्थापित क्षेत्र का निरक्षण किया गया। जिन पर जल्दी प्राधिकरण द्वारा बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उपाध्यक्ष महोदय बंशीधर तिवारी के निर्देशों पर गत दिनों ऋषिकेश क्षेत्र के अभियंता के अतिरिक्त सीलिंग हेतु पांच टीमों का गठन किया गया था। उक्त टीमों ने अनाधिकृत निर्माणों की गहन जांच के उपरांत आज ऋषिकेश क्षेत्र में तीन निर्माण को सील किया है। आगे भी निरंतर रूप से उक्त कार्रवाई जारी रहेगी। बताया गया की सील किये गए निर्माणों के मामले में पक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाता तो और भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



