



ब्यूरो, ऋषिकेश
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में मंगलवार के रोज गुजरात से यहां आए एक बुजुर्ग गंगा में नहाते वक्त अचानक डूब गए। जिनका कुछ पता नहीं चल पाया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। गंगा में सर्च अभियान चलाया गया मगर बुजुर्ग का कहीं पता नहीं चल पाया।
पुलिस के अनुसार सवजी भाई (66 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय भीखा भाई निवासी कतार गांव, सूरत, गुजरात अपने सहयात्रियों के साथ यहां आए थे। उनके दल में कुल 38 लोग शामिल थे। यह सभी लोग मुनिकीरेती स्थित स्वामीनारायण आश्रम में रुके हुए थे। बुजुर्ग सवजी भाई मंगलवार के रोज दयानंद आश्रम के समीप गंगा में नहा रहे थे। इस दौरान वह गंगा की तेज धारा के साथ डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचा कर मदद की गुहार लगाई। जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बाद में एसडीआरएफ की टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया। गंगा में कई घंटे सर्चिंग करने के बावजूद बुजुर्ग का कहीं पता नहीं चल पाया।


