



रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार की सुबह केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। हादसे में इन सभी की मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके से सभी शव बरामद कर लिए हैं। मौके पर हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल गया था। हेलीकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख जतया है।
रविवार की सुबह गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रेश होनी की सूचना सामने आ रही है। सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर मस्तूरा गुप्तकाशी से आर्यन कम्पनी के हेली ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम में घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अत्यंत दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।
——————

महाराज ने हेलीकॉप्टर हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा सरकार जांच करवायेगी
प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोकनिर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम, मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना को बेहद चिंताजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदा एवं दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस हादसे की जांच करवायेगी।
——————-
राज्य आपातकालीन प्रचालन केंद्र ने इस हादसे में सात लोगों के मरने की जानकारी दी है।

हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण
1.कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान -पायलट (जयपुर)
2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3.विनोद देवी निवासी उत्तरप्रदेश उम्र 66
4.तृष्टि सिंह उत्तरप्रदेश उम्र 19 वर्ष
5.राजकुमार सुरेश जायसवाल निवासी गुजरात उम्र 41 वर्ष
6.श्रद्धा राजकुमार राजकुमार जायसवाल निवासी महाराष्ट्र
7.काशी निवासी महाराष्ट्र बालिका उम्र 02 वर्ष
——————

इस वर्ष की चौथी हेली दुर्घटना है यह
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 7 जून को तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग
हुई थी। इस दौरान हेलिकॉपटर के पीछे का हिस्सा कार पर गिरते ही टूट गया था। कार भी पूरी तरह से
क्षतिग्रस्त हो गई थी। हेलीकॉप्टर के पंखे से हाईवे किनारे बनी दुकान की टीन शेड भी उड़ गईथी। इस
दौरान दुकान में बैठे लोगोंने भागकर जान बचाई।
आठ मई को उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी
के पास हेलीकॉपटर क्रैश हुआ। हादस में पायलट रॉबिन
समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। मतकों में बरेली की रहने वाली मां-बेटी भी थां। हेलीकॉपटर गंगोत्री धाम जा रहा था। हेलीकॉप्टर गुजरात अहमदाबाद स बेस्ड
एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था।
केदारनाथ में 7 मई को एयर एंबुलेंस हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था हेलीकॉपटर में तीन लोग पायलट, डॉक्टर और नर्स सवार थे। तीनों सुरक्षित बच गए थे। यह
हेलीकॉप्टर ऋषिकेश एम्स से मरीज को लेने केदारनाथ आ रहा था। तभी लैंडिंग के वक्त अचानक बेकाबू होकर जमीन पर गिर गया। हादसा हेलीकॉपटर की टेल बान
टूटने से हुआ था। पायलट की सूझबूझ से बड़़ा हादसा
टल गया। लैंडिंग के दौरान एयर एबुलेंस के पीछे का हिस्सा टूट गया था, जिस वजह से वह अचानक नीचे
गिर गया।


