



– जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने किया राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
– ब्लड सैंपल बाहर भेजे जाने संबंधी मामले की एसडीएम और एसीएमओ करेंगे जांच
ऋषिकेश (हरीश तिवारी)
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल बुधवार को उप जिला राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण करने को पहुंचे। उन्होंने यहां स्थित निजी लैब कक्ष की 15 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश सीएमएस को दिए। राजकीय चिकित्सालय से मरीज के ब्लड सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे जाने संबंधी शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच उप जिलाधिकारी और एसीएमओ संयुक्त रूप से करेंगे।
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने राजकीय चिकित्सालय में इमरजेंसी, डेंगू वार्ड, सामान्य वार्ड, आईसीयू, पैथोलॉजी लैब सहित समस्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। राजकीय चिकित्सालय के द्वितीय तल पर स्थित चंदन लैब कक्ष की हालत पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सीएमएस को 15 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। सरकारी और निजी लैब की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद मरीज को ब्लड सैंपल के लिए निजी लैब में भेजे जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में ऐसा हो रहा है तो इसमें संलिप्त लोग दंडित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय की चंदन लैब को 24 घंटे पूरे सप्ताह काम करने के आदेश है, जबकि चिकित्सालय की लैब निर्धारित समय अनुसार काम करेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी में तैनात ईएमओ पीजी कोर्स करने के लिए बाहर गए हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए उच्च स्तर पर बात की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां के एएनएम कक्ष में बड़ी संख्या में माता और शिशु टीकाकरण के लिए आते हैं दून चिकित्सालय की तर्ज पर संबंधित सेंटर को हाईटेक बनाया जाएगा और यहां अतिरिक्त स्टाफ की भी तनाती होगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में ब्लड सेपरेटर मशीन आ गई है जल्दी ही यह काम करना शुरू कर देगी। जिससे डेंगू, मलेरिया वह अन्य बीमारियों के इलाज में सुविधा होगी। इस मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी,उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.यूएस खरोला आदि मौजूद रहे।


