



– मेले और त्योहारों में महिलाओं की चेन लूटने हैं अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य
ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद पौड़ी गढ़वाल की थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है जो मेलों और त्योहारों में महिलाओं की चेन लूटकर फरार हो जाते थे। गिरोह में शामिल चार महिलाओं सहित पांच शातिर शाकिर पुलिस की हत्थे चढ़े हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना लक्ष्मण झूला में पांच जून को दिनेश डालमिया निवासी गीता भवन स्वर्गाश्रम ने पुलिस को अवगत कराया की गीता भवन नंबर तीन के घाट पर शाम के वक्त महाराज राजेंद्र दास के प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे। इस दौरान सत्संग में आई 10 महिला श्रद्धालुओं की सोने की चेन चोरी हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। तमाम सीसीटीवी कैमरा की जांच और सर्विलांस का प्रयोग करते हुए संबंधित अपराध में शामिल मेवाती गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को चीला क्षेत्र के भीमगोडा बैराज से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की गई छह सोने की चेन बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में सुषमा सिंह पत्नी सचिन चौहान, प्रीति पत्नी मनीष, रीना पत्नी सूरजपाल, रश्मि पुत्री पप्पू चौहान सभी निवासी हरियाणा और वकील निवासी मुरैना मध्य प्रदेश शामिल है। इस मामले में मनीष पुत्र पदम सिंह निवासी रेवाड़ी हरियाणा फरार बताया गया है।
————-
वारदात की सफलता पर कपड़ों को शुभ मानते हैं
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि सभी लोग गैंग बनाकर मेले और त्योहार में बुजुर्ग महिलाओं और श्रद्धालुओं को टारगेट करते हैं। उक्त स्थान की पहले ही रेकी कर ली जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि जब गैंग के सदस्य किसी घटना को अंजाम देता है तो घटना में सफलता हासिल होने पर घटना के रोज धारण किए गए कपड़ों को वह शुभ मानते हैं और दूसरी घटना के वक्त उन्हीं कपड़ों को पहनते हैं। पुलिस ने बताया कि यह अंतर्राज्यीय मेवाती गैंग खाटू श्याम मंदिर राजस्थान, बनारस, वृंदावन उत्तर प्रदेश और हरिद्वार में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गैंग के अन्य सदस्यों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकार श्रीनगर अनुज कुमार, थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक अभिनव कुमार, उत्तम रमोला आदि शामिल रहे।


