 
                



ऋषिकेश: वुडस्टॉक स्कूल देहरादून के कक्षा 10 के छात्र आदित्य गुप्ता ने एक सराहनीय पहल करते हुए ओरल हाइजीन पर जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है। अपने इस प्रोजेक्ट को उन्होंने नाम दिया है .. “Project LOL – Laugh Out Loud, Live Oral Love”।
सीमा डेंटल कॉलेज और मानसविनी फाउंडेशन के सहयोग से आदित्य ने बीते 15 दिनों में देहरादून जेल, सरकारी अस्पताल और सरकारी स्कूलों में कैंप आयोजित किए। इन कैंपों के माध्यम से उन्होंने समाज के वंचित वर्गों में ओरल हाइजीन को लेकर जागरूकता फैलाई।
आदित्य की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यकीनन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होगी।



 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                