



रेस्टोरेंट की आड़ में शराब का धंधा, आबकारी विभाग ने मारा छापा
ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र में आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। गुमानी वाला कैनल रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में शराब परोसी जाने की सूचना पर शनिवार की शाम आबकारी विभाग ने इस रेस्टोरेंट में छापा मारा। टीम में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की आंखें उसे वक्त खुली रह गई जब छठ के ऊपर बनाई गई टंकी में बियर की कैन तैरती हुई मिली। टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शराब और बीयर बरामद की है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि कैनाल रोड श्यामपुर स्थित बंबू फास्ट फूड नाम से संचालित होने वाले एक रेस्टोरेंट में आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा शराब परोसने की सूचना प्राप्त होने पर छापेमारी की गई। मौके पर एक व्यक्ति को शराब परोसते हुए एवं बिक्री करते हुए पाया गया। मौके से 91 पव्वे ,18 अद्धै एवं 17 कैन बियर जो कि पानी की टंकी के भीतर छुपा कर रखी गई थी, बरामद की गई। मौके से गिरफ्तार दीपक रांगड़ के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, हेड कांस्टेबल आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह,दीपा, आशीष चौहान सम्मिलित रहे।


