



मानसून की पहली बारिश नहीं खोल दी ऋषिकेश में नगर निगम के दावों की पोल, इतने वर्षों बाद भी नई सुधर पाया ड्रेनेज सिस्टम
ब्यूरो, ऋषिकेश:
मानसून की पहली बारिश ने ही ऋषिकेश में नगर निगम के दावों के विपरीत ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। हमेशा की तरह हरिद्वार रोड इस बार भी कुछ समय के लिए नदी में तब्दील हो गई। ट्रेचिंग ग्राउंड की गंदगी पानी के साथ बह कर सड़क समेत आसपास प्रतिष्ठानों में फैल गई। जल भराव के कारण हरिद्वार रोड पर सड़क के किनारे आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं। भारद्वाज हॉस्पिटल के परिसर में पानी घुस गया। यही स्थिति गंगा विहार, साई घाट इलाके में भी देखी गई।
पिछले कई वर्षों से लोग यहां के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम की ओर से मानसून सत्र की तैयारी के नाम पर नालों की सफाई का दावा भी किया गया है। मौके पर स्थित विपरीत है, जल भराव के मामले में ऋषिकेश के भीतर डबल इंजन स्थानीय नागरिकों को सफल होता नहीं दिख रहा है।


