
ब्यूरो,ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश के शिवाजी नगर क्षेत्र में एक गौशाला संचालक ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन तीनों लोगों ने उनके यहां से गाय का 3 महीने तक दूध पिया। जब पैसे मांगे तो मारपीट की और गौ माता को जख्मी कर दिया।
67 वर्षीय बुजुर्ग नारायण स्वरूप ब्रहमचारी शिष्य जितेन्द्रान्द तीर्थ, निवासी गली नं 28 डी नारायण आश्रम, शिवाजी नगर, ऋषिकेश, ने भगत सिंह प्रजापति, उनकी पत्नी कुसुम रानी प्रजापति उनके पुत्र धर्मवीर प्रजापति उर्फ राजा सभी निवासी शिवाजी नगर, गली नं 28 सी के सामने वाली गली, पोस्ट पशुलोक, थाना ऋषिकेश के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बुजुर्ग नारायण स्वरूप ब्रह्मचारी के अनुसार आरोपितों ने उनसे तीन माह तक गाय का दूध खरीदा था, जब उन्होंने तीन माह के दूध की धनराशि की मांग की तो तीनों ने उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली गलौच,जान से मारने की धमकी दी। यह भी धमकी दी थी कि हम तुम्हारे घर में घुस कर तुम्हे और तुम्हारी गार्यों को चाकू घोंप कर जान से मार देगें। बुजुर्ग ब्रह्मचारी के अनुसार उसके बाद तीनों लोगों ने उनकी एच०एम० हाईब्रिड नस्ल की गाय जो 26 किलो प्रतिदिन दूध दिया करती थी, पर ईटों से प्रहार किया। जिसकी वजह से गाय की कमर टूट गयी। बाद में गाय ने दम तोड़ दिया।
ब्रह्मचारी ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि एक अन्य गाय, जो कि राठी नस्ल की जो 20 किलो दूध प्रतिदिन दिया करती थी, को गुड का लालच देकर अपने पास बुलाया तथा तार से उसके पांव बांधकर चाकू से उसके चारों थन काट दिये तथा गाय के मूत्राशय में चाकू से वार किया। जिससे गाय को गम्भीर चोटे आयी। बुजुर्ग का यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर डायल भी किया था मगर वहां से कोई मदद नहीं मिली। बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी इतने में भी नहीं रुके।,बाद में वह उनके घर में घुसे, घर में मौजूद उनकी भतीजी और बुजुर्ग माताजी के साथ व्यवहार किया गया। घर और गौशाला को आग लगाने की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।