



देवप्रयाग (उत्तराखंड):
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के नामांकन के आज तीसरे दिन दिनांक शुक्रवार को जनपद टिहरी गढ़वाल की देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत 38-जामटी से जिला पंचायत सीट से सदस्य हेतु एडवोकेट प्रभात बिष्ट द्वारा सदस्य हेतु नामांकन किया गया।

नामांकन के दौरान श्री बिष्ट के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।श्री उदय सिंह रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा मनोज बागड़ी मंडल महामंत्री भाजपा विनोद रतूड़ी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, मुरारी सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री बिष्ट के नामांकन के दौरान जिला पंचायत कार्यालय, नई टिहरी, बौराडी में उनके साथ रहे ।एडवोकेट प्रभात बिष्ट क्षेत्र में युवाओं के साथ साथ बड़े बुजुर्गों में भी अपने सामाजिक कार्यों और तेज तरार छवि के कारण काफी लोकप्रिय हैं। ग्राम सभा पंचर के निवासी श्री बिष्ट क्षेत्र में वर्षों से छात्रों व आमजन के कार्यों में सक्रिय रहते है । 38 – जामटी से नामांकित अन्य प्रत्याशियों की तुलना में युवा है तथा राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी हैं। चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में श्री बिष्ट ने बताया कि जामटी क्षेत्र में सड़कों, पानी, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए भी क्षेत्र वासियों को संघर्ष करना होता है जिस से व्यथित होकर एडवोकेट प्रभात बिष्ट द्वारा स्वयं निर्वाचन में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया ताकि सदस्य निर्वाचित होने के पश्चात क्षेत्र की जनता की समस्याओं को अपने स्तर महत्तम समाधान कर सके।


