




ब्यूरो ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस का ऑपरेशन कालनेमि जारी है। 2 दिन पूर्व क्षेत्र में घूम रहे संदिग्ध 11 फर्जी बाबाओ के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। रविवार को इस अभियान को और विस्तार दिया गया। सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के अलग-अलग टीमों ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 33 फर्जी बाबाओं पर शिकंजा कसा गया।
उत्तराखंड सरकार के निर्देशों पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिन्हें यहां के सार्वजनिक क्षेत्र पर संदिग्ध नजर और लोगों के सत्यापन का काम सोंपा गया। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस की टीम ने 33 फर्जी बाबाओं को पदकर संबंधित धाराओं में इनका चलन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि इस कार्रवाई में कल 60 लोगों का सत्यापन किया गया जिनमें 33 के खिलाफ कार्रवाई हुई।
1.मोहित पुत्र रूपन सिंह निवासी शीशम झाड़ी
2. कैलाश पुत्र रघुवीर नंदन निवासी शीशम झाड़ी
3. लाल देवी पत्नी लाल भल्ला निवासी शीशम झाड़ी
4. सतीश मित्तल पुत्र प्रेमचंद्र मित्तल निवासी ऋषिकेश
5. निशांत लाल पुत्र श्री कंचन मेहता निवासी वानखंडी ऋषिकेश
6. राकेश शुक्ला पुत्र श्री गणपति शुक्ला निवासी शीशम झाड़ी
7. मानस विश्वास पुत्र श्री संतोष कुमार विश्वास निवासी पश्चिम बंगाल
8. मोहम्मद शमशान पुत्र मोहम्मद आयु निवासी ग सरकार सुल्तानपुर
9. माया देवी पत्नी कन्हैया निवासी शीशम झाड़ी कैलाश गेट
10. करन जोत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी नावा जिला पटियाला
11. रविंद्र सिंह पुत्र गुरपाल सिंह निवासी नावा
12. तरुण प्रीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी नावा
13. विक्रम पुत्र रामप्रसाद निवासी नावा
14. योगेन्द्र पुत्र यशपाल
निवासी- मुंडिया खेड़ा
थाना – डोंगरा चौक जिला-
महेंदर गढ़ हरियाणा
15. मंजीत कुमार पुत्र रोशन लाल फूलपुरा भिवानी
थाना–खारक कला
भिवानी हरियाणा
16. कृष्ण गरेवाल
निवासी बामला थाना
खारक कला भिवानी
हरियाणा
17. शैलेंद्र पुत्र कृष्ण
निवासी चरखी दादरी
बोदरा
18. सुनील पुत्र विनोद
निवासी बिलावल चरखी
दादरी
19. अवि चौधरी पुत्र विनोद
चौधरी निवासी जलालाबाद
थाना जलालाबाद
जिला शामली
20. सर्वेश कुमार पुत्र बाबूराम
पता – पुरनपुर पीलीभीत
21. सत्यनारायण पुत्र शंकर
पता कबड्डी गुड़ा कॉलोनी
हैदराबाद
22. नरेंद्र कुमार पुत्र करण
कुमार ग्राम नगरिमा पोस्ट
मजला हरदोई
23. अजीत पुत्र जम्मू लाल
शीशम झाड़ी जानकीपुल
24. सुरेंद्र पुत्र देशराम
शीशम झाड़ी
25. भविष्य पुत्र सुरेंद्र
गली नंबर 3 लक्ष्मणझूला
पौड़ी
26. सुमन देवी पत्नी राम गोस्वामी निवासी शीशम झाड़ी जानकीपुल
27. धर्मवीर पुत्र राजेंद्र प्रसाद
पता शीशम झाड़ी
28- श्रवण पुत्र रामचंद्र
निवासी बरेली
29. सुधीर पुत्र राजकुमार
निवासी शीशम झाड़ी
देहरादून
30. किसनपाल पुत्र सोमपाल
निवासी शीशम झाड़ी
31. बंटी पुत्र सूरजपाल
निवासी शीशम झाड़ी
32. बाबूराम पुत्र ओमप्रकाश
निवासी शीशम झाड़ी
33. विनोद पुत्र रामभरोसे
निवासी शीशम झाड़ी
देहरादून

