




– यमकेश्वर ब्लॉक के नदी नाले ऊफान पर जनजीवन प्रभावित
ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला:
जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक समेत आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां के सभी नाले और खाले ऊफान पर है। ताल नदी और बीन नदी का भी जल स्तर बढ़ गया है। जगह-जगह सड़कों पर मलबा आने की सूचना है। लक्ष्मण झूला नीलकंठ मोटर मार्ग पर भारी भरकम चट्टान एक कार के ऊपर जा गिरी। यह चट्टान कार के बोनट के ऊपर जाकर गिरी। इस हादसे में वहां सभा सभी लोग बाल बाल बच गए। बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग अवरुद्धहो गया। बाद में जेसीबी की मदद से रास्ता खोला गया।
थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि लगातार बुरी वर्ष के कारण पहाड़ियों से जगह-जगह मलबा गिर रहा है। घट्टू गाड़ के समीप कार के ऊपर चट्टान गिर गई थी। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बंद रखा गया। इस दौरान दो-तीन अन्य कारों पर भी पत्थर गिरे, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे।


