




– मुनिकीरेती के अन्तर्गत आरक्षित वन क्षेत्र नीरगढ़ में हुई कार्रवाई
ऋषिकेश ब्यूरो:
नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, मुनिकीरेती के शिवपुरी राजि, मुनिकीरेती के अन्तर्गत आरक्षित वन क्षेत्र नीरगढ़ पक्षी संख्या चार में कालातीत लीज सं-59 को ध्वस्त कर वन भूमि को अपने कब्जे में लिया गया।
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उक्त लीज को वन विभाग द्वारा कब्जे में लिया जाना था, जिसमें कि आज वन विभाग द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई। लीज सं-59 में जो अवैध भवन बने हुए थे उनको ध्वस्त कर अपने कब्जे में लिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा भी अशोक कुमार गर्ग, आशाराम बापू मैनेजर, श्री आशाराम बापू आश्रम एवं रामसेवक दास, नीरगढ़ को पूर्व में आरक्षित वन क्षेत्र से अपना अवैध अध्यासन खाली करने हेतु नोटिस जारी किया गया था। परन्तु इनके द्वारा लीज को खाली न करने पर वन विभाग द्वारा अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई। वन क्षेत्राधिकारी, शिवपुरी विवेक जोशी अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

