




– सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया रक्षाबंधन
ब्यूरो,ऋषिकेश
आवास विकास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रक्षाबंधन पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से आईटीबीपी के जवानों को रक्षा सूत्र बांधते हुए उनकी खुशहाली की कामना की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबन्धक प्रो. गौरव वार्ष्णेय व अध्यक्ष डॉ.शशि कुमार कंडवाल एवं प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने किया। रक्षा सूत्र कार्यक्रम में आइटीबीपी के जवानों के विद्यालय की बहिनों व विद्यालय की आचार्या बहिनों ने रक्षा सूत्र बांधकर देश की रक्षा करने का संकल्प लिया ओर उनकी दीर्घायु की कामना की साथ ही आइटीबीपी जवान भी भावुक होकर बोले हम अपने घर से दूर हैं लेकिन आज सभी ने रक्षा बंधन पर राखी बांधकर हमें हमारी बहनों की कमी महसूस नहीं होने दी।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर तीज व राखी निर्माण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी आज अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इससे विद्यार्थियों में राखी के त्योहार को लेकर बड़ा उत्साह दिखा। कार्यक्रम का संचालन आचार्या रजनी गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल,गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी,संगीता जोशी, सुहानी सेमवाल, मीनाक्षी उनियाल,असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर दिनेश बहादुर चंद ,मेजर निर्मल एवं अन्य सेना के जवान व विद्यालय का स्टॉफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

