– महिला पक्ष ने लगाया पति पर हत्या का आरोप, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ब्यूरो,ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश के देहात क्षेत्र श्यामपुर के अंतर्गत बोक्सा बस्ती खदरी खड़क माफ में लंबे समय से पति-पत्नी के बीच चले आ रहे विवाद में दोनों के बीच मारपीट हुई। पत्नी को घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बोक्सा बस्ती, विष्णु विहार कालोनी, गली नंबर एक, खदरी खड़क माफ श्यामपुर निवासी बल्ली (40 वर्ष) पत्नी सत्तू को इनका पुत्र विशाल परिवार वालों के साथ राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लेकर आया। चिकित्सकों के अनुसार को काफी चोट लगी थी, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सालय के माध्यम से पुलिस को महिला की मौत की जानकारी मिली। पुलिस टीम चिकित्सालय पहुंची, वहां मौजूद महिला के पुत्र और अन्य परिवार जनों ने पति पर उसकी हत्या का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार महिला का विवाह 18 वर्ष पूर्व हुआ था, इस दंपति के तीन बच्चे हैं। दोनों के बीच हमेशा किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता था। महिला की संदिग्ध मौत को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को इस मामले में संबंधित पक्ष की ओर से अभी कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है।
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024