
Oplus_131072

ब्यूरो, ऋषिकेश
भारी विरोध के बावजूद श्यामपुर के गुमानीवाला क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खुल गई है। क्षेत्रीय महिलाओं ने शराब की दुकान खुली दिखी तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है। शराब के दुकान बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग स्थित गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान विरोध के बावजूद खोल दी गई। शाम के समय क्षेत्रीय महिलाएं घरेलू सामान खरीदने के लिए गुमानीवाला के बाजार में पहुंची तो उनकी नजर अंग्रेजी शराब की दुकान पर पड़ी। नजारा देख महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने शराब की दुकान के बाहर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया।