
– गुस्साई भीड़ ने दुकान में की तोड़फोड़ का प्रयास, आबकारी निरीक्षक ने दिया ठेका बंद करने का लिखित आश्वासन
जनवाणी ब्यूरो, ऋषिकेश
ऋषिकेश देहात क्षेत्र में श्यामपुर के गुमानी वाला में रातों-रात रायवाला अंग्रेजी शराब के ठेके की ब्रांच खोल दी गई। स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को ठेके के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और एक घंटे तक ऋषिकेश-हरिद्वार बायपास मार्ग पर जाम लगा दिया। उपस्थित कुछ लोग ठेके के करीब जा पहुंचे, भीड़ के गुस्से को देखते हुए ठेका कर्मियों ने दुकान का शटर बंद कर दिया। इस दौरान दुकान में तोड़फोड़ की भी कोशिश हुई। हालात तनावपूर्ण होते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुला लिया गया। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट मौके पर पहुंची और उन्होंने जनाक्रोश को देखते हुए लिखित रूप से यह आश्वासन दिया कि रायवाला ठेके की यह ब्रांच अब यहां संचालित नहीं की जाएगी। इसके बाद लोग शांत हुए।
गुमानी वाला में बीपी सोमवार को मुख्य मार्ग के किनारे घनी आबादी के बीच अंग्रेजी शराब की दुकान खुल गई। दुकान के बोर्ड के ऊपर लिखा था अप दुकान राय वाला अंग्रेजी शराब की दुकान। इलाके में अचानक शराब की दुकान खुली देख स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा साथ में आसमान पर पहुंच गया। मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं ठेके के करीब पहुंची और धरना देकर बैठ गई। महिलाओं ने प्रदेश सरकार और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गुसाई भीड़ में शामिल लोगों ने ऋषिकेश-हरिद्वार बायपास मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटा यहां जाम लग रहा। जिस कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पाकर तहसीलदार मौके पर पहुंची, इस बीच आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट को भी मौके पर बुला लिया गया।
ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि जब ऋषिकेश में अंग्रेजी शराब के पांच डिपार्टमेंटल स्टोर जन भावनाओं की विपरीत खोल दिए गए हैं। रायवाला में पहले से ही ठेका है, तो ग्रामीण क्षेत्र में आबादी और 150 मीटर दूर विद्यालय क्षेत्र में ठेका क्यों खोला गया। ग्रामीणों का कहना था कि इस क्षेत्र को कारगिल शहीद कैप्टन अमित सहमत की शहादत के बाद सम्मान की नजर से देखा जाता है। यहां शराब का ठेका खुलने से इस क्षेत्र की छवि धूमिल हुई है।
मौके पर पहुंची आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने ग्रामीणों को शांत किया और लिखित रूप से आश्वासन दिया की रायवाला अंग्रेजी शराब की दुकान की यह ब्रांच जनाक्रोश को देखते हुए अब यहां संचालित नहीं की जाएगी। इसके बाद लोग शांत हो गए। प्रशासन की ओर से फिलहाल तनाव को देखते हुए ठेके को बंद रखा गया है। विरोध प्रदर्शन में वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, विजेंद्र मोघा, लक्ष्मी पुंडीर, पूनम जोशी,निर्मला उनियाल,उषा चौहान, राजेंद्र गैरोला, विकास सेमवाल, विजय जुगलान,रोमा सहगल आदि शामिल रहे।