
ऋषिकेश: इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय सीबीएसई एवं आईएससी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में वरिष्ठतम शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र तथा रुद्राक्ष की माला एवं एक गिफ्ट भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया एवं सभी स्कूलों में जाकर के उनको सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्षा नलिनी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक ही बच्चो के पहले गुरु होते हैं। एक सच्चे मार्गदर्शक के रूप में शिक्षक का स्थान आध्यात्मिक गुरु या यहाँ तक कि भगवान से भी ऊपर होता है, क्योंकि वोही हमें ईश्वर से और इस संसार से जुड़ने का मार्ग दिखाते हैं।
शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य, उन शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है, जो अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को अच्छे और शिक्षित नागरिक देने में समर्पित कर देते हैं।
इनरव्हील क्लब प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को उनके समर्पण एवं सेवा के लिए सम्मानित करता है और समाज में उनके योगदान को नमन करता है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में DSB की वरुणा सहगल, RPS की चन्द्रिका पुंज, मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी उनियाल,ओएसएन की डॉ प्रीति शर्मा, NDS की रंजना शर्मा एवं सीमा नेगी कविता बिष्ट थे।इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य ऋतु असूजा, डाली मिश्रा एवं संध्या अग्रवाल उपस्थित रहे।