 
                



– पेनेशिया हॉस्पिटल का मामला, परिजनों ने काटा हंगामा
ऋषिकेश (उत्तराखंड): ऋषिकेश के देहरादून रोड स्थित एक निजी अस्पताल पेनेशिया हॉस्पिटल में एक महिला को पेट में रसोली की की शिकायत पर ऑपरेशन के लिए लाया गया। ऑपरेशन टेबल पर महिला का पेट खोल दिया गया। अचानक चिकित्सकों ने मर्ज को बड़ा बताते हुए मामले को हायर सेंटर भेजने की सिफारिश की। इस बात से नाराज महिला के परिवार वालों ने चिकित्सालय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए हंगामा काटा। चिकित्सालय प्रशासन का कहना है कि महिला के गर्भाशय में रसोली की शिकायत थी। ऑपरेशन टेबल पर पेट खोलने के बाद पता चला कि महिला की आंतें गर्भाशय से चिपकी हुई है। जिसका इलाज तत्काल समय में यहां उपलब्ध नहीं था। लिहाजा मरीज को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई।
जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर तहसील के अंतर्गत दोगी पट्टी के ससमण गांव की रहने वाली सरिता देवी 38 वर्ष पत्नी विश्वनाथ को उपचार के लिए देहरादून रोड स्थित पीएनएसिस अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार के रोज महिला के पेट का ऑपरेशन होना था। चिकित्सकों के मुताबिक महिला के गर्भाशय में रसोली की शिकायत थी। ऑपरेशन थिएटर के भीतर महिला का पेट चिकित्सकों ने खोल दिया। बाद में पता चला कि महिला और भी कई दिक्कत है। ऑपरेशन टेबल पर चिकित्सकों ने महिला के पति को बुलाकर स्पष्ट किया कि महिला के पेट में जो अतिरिक्त परेशानी है उसका उपचार अभी संभव नहीं है। मरीज को उन्होंने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद महिला के परिवार वाले हंगामा करने लगे और इसी चिकित्सालय में संपूर्ण इलाज की बाद उन्होंने कही। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बुला ली गई।
चिकित्सालय की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अनुभूति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रोगी के गर्भाशय में रसोली की शिकायत थी। दो सितंबर को अल्ट्रासाउंड कराया गया था। जिसमें रसोली के सिवाय अन्य कोई परेशानी स्पष्ट नहीं हुई। महिला का जब पेट खोला गया तो चिकित्सकों ने पाया कि महिला के गर्भाशय से आंतें चिपकी हुई है जो काफी जटिल स्थिति में है। हालात को देखते हुए महिला को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई। महिला की जान को कोई खतरा नहीं है।



 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                