
– वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात कर सभी 56 कर्मचारियों की सेवा बहाली की मांग की
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
एम्स ऋषिकेश से निकाले गए संविदा कर्मचारियों के समर्थन में स्थानीय पार्षदों ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से वार्ता की और उनसे आग्रह किया गया कि जल्द ही सकारात्मक तौर पर निर्णय लें, जिससे यह लोग दुबारा अपने कार्य में लौट सकें। क्षेत्रीय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के एम्स में प्रतिनिधि राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पार्षदों के दल ने इन कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात कर पार्षदों के दल ने उन्हें बताया कि यह सभी लोग पिछले 10 वर्ष से अच्छा कार्य कर रहे हैं। इसलिए ही एम्स प्रशासन ने समय-समय पर इनका कार्यकाल विस्तार किया है और अब यह लोग इस अवस्था में आ गए हैं कि किसी दूसरे संस्थान में नहीं जा सकते।यह भी बताया कि एक ही संस्थान में इन्हीं के समान स्तर पद में दूसरे कर्मचारी को दुगना वेतन दिया जा रहा है और उन्हीं लोगों का कार्यकाल विस्तार किया गया, तो इस तरह से इन कर्मचारियों के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार क्यों किया गया । जबकि पिछले आठ वर्षों से यह एक ही वेतन में कार्य कर रहे हैं और निरंतर वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं । यह सभी स्थानीय लोग हैं इस वजह से इनकी बात को उच्च अधिकारियों के सम्मुख रखना हमारा कर्तव्य है इसलिए इनके साथ न्यायोचित मांगे वेतन वृद्धि के साथ कार्यकाल विस्तार का निर्णय जल्द लें ।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि स्वास्थ्य राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में नगर निगम ऋषिकेश के पार्षदों ने धरने पर बैठे इन कर्मचारियों के साथ मुलाकात कर उनकी मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वार्ता से इस मामले को निपटने का प्रयास होगा। यदि ऐसा ना हुआ तो आंदोलन का कदम भी उठाना पड़ेगा। इस मौके पर विजेंद्र मोघा, पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट,आशु डंग, वीरेंद्र रमोला, एकान्त गोयल, संजय ध्यानी, राजेश कोठियाल, प्रभाकर शर्मा, नवीन नौटियाल, विकास शाही मौजूद रहे।