



✍🏻 एस एम शक्ति फाउंडेशन ऋषिकेश द्वारा लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग लगाया रक्तदान शिविर
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
एस एम शक्ति फाउंडेशन ऋषिकेश द्वारा लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग रेलवे रोड स्तिथ अपने केम्पस में स्व. शिव मोहन मिश्र की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमे 87 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया।
संस्था की संस्थापक सीमा मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय शिवमोहन मिश्र समाज में सदा सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उन्ही को समर्पित करते हुए आज यह कैंप लगाया गया है। बताया कि संस्था महिलाओ को समर्पित विभिन्न कार्य करती रहती है।
संस्था के ही सक्रियसदस्य ललित मोहन मिश्र ने बताया कि उनके बड़े भाई स्व. शिवमोहन मिश्र एक जागरूक रक्तदाता थे। सभी को रक्तदान के लिए सदा प्रेरित करते रहते थे। अपने परलोक गमन से 20 दिन पूर्व भी उन्होंने रक्तदान किया था।
इस अवसर पर सीमा कोठारी, मिनाक्षी भट्ट, संध्या पाण्डेय, गरिमा मिश्र, सीमा सहगल, अपर्णा सिँह, शगुन भटनागर, डॉली,पारुल, हर्षिता,महेश किंगर, कपिल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, राजपाल खरोला, जयंद्र रमोला, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिँह, भाजपा मण्डल के निवर्तमान महामंत्री पवन शर्मा, सुधीर राय, पंकज चावला, अरविन्द जैन, मधु जोशी, मधु मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, हेमंत गौड़, रामकुमार संगर, शिवम् शर्मा,नरेश अग्रवाल,देवेंद्र प्रजापति, प्रिन्स मनचंदा, अजय गर्ग,अभिषेक शर्मा, आशु डंग, नवीन गांधी,विवेक तिवारी, एम्स से डा. रोहन, वरुण विग्नेश, अमन दिवाकर, मनोज सेठी, अब्दुल रहमान, आदि उपस्थित रहे।

