




ब्यूरो,ऋषिकेश
तीर्थ नगरी की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट में भव्य गंगा आरती के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने वाली श्री गंगा सभा (राजि.) की बागडोर जगमोहन सकलानी को सौंप गई है। सर्वसम्मति से इन्हें सभा का अध्यक्ष बनाया गया है।
श्री गंगा सभा (राजि.) की आम सभा हर्षवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से प्रबन्ध कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। कार्यकारिणी में जगमोहन सकलानी को अध्यक्ष, रामकृपाल गौतम ,नरेश चौहान, प्रेमचंदानी, सुरेन्द्रपंत को उपाध्यक्ष,राहुल शर्मा को महामंत्री, राज कुमार राजपाल, विनोद पाल, मदन शर्मा को मंत्री, रमन शर्मा को कोषाध्यक्ष, शोभा शर्मा को सांस्कृतिक सचिव, राकेश सिंह मियां विधिक सलाहकार बनाया गया है।
पूर्व अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने श्री गंगा सभा के सभी सदस्यों का सहयोग करने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगमोहन सकलानी ने पूर्व अध्यक्ष एवं सभी गंगा सभा सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया और बताया गया कि मां गंगा जी की आरती को और भव्य बनाने, त्रिवेणी घाट पर सौन्दर्यकरण तथा त्रिवेणी घाट को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए समस्त कार्यकारिणी के साथ मिलकर प्रयास किया जायेगा।

