




– पर्यटन विभाग द्वारा गठित कमेटी ने गंगा के जलस्तर को राफ्टिंग के अनुकूल पाया
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
गंगा में रोमांच का सफर राफ्टिंग के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है कि मानसून में ढाई महीने तक राफ्टिंग बंद होने के बाद अब 27 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होने जा रही है। पर्यटन विभाग द्वारा गठित तकनीकी समिति की ओर से मौके पर मानकों के निरीक्षण के बाद राफ्टिंग के लिए अपनी सहमति प्रदान की है।
मुनिकीरेती- कोड़ियाला इको टूरिज्म जोन को साहसिक पर्यटक के लिए जाना जाता है। प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक यहां आते हैं और गंगा में राफ्टिंग के साथ-साथ कैंपिंग का भी आनंद लेते हैं। मानसून सत्र के दौरान गंगा का जलस्तर बढ़ गया था। जिसको देखते हुए 2 महीने के लिए राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई थी। वैसे तो 1 सितंबर को राफ्टिंग शुरू हो जाती है लेकिन इस बार पर्वतीय क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ा हुआ था, जो राफ्टिंग के लिए अनुकूल नहीं पाया गया था।
जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल जसपाल चौहान ने बताया कि इस मामले में गठित तकनीकी समिति ने गंगा के जलस्तर समेत सभी मानकों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। गंगा का जलस्तर वर्तमान में सामान्य है। जिसको देखते हुए समिति में 27 सितंबर से गंगा में राफ्टिंग शुरू करने की सहमति प्रदान की है। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि राफ्टिंग के लिए जो भी मानक तय किए गए हैं उनका कड़ाई से अनुपालन किया जाना जरूरी है। राफ्टिंग शुरू होने से पूर्व इस कार्य से जुड़ी कंपनियां के गाइड और उपकरणों की जांच और सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

