




बस अड्डे के समीप स्थित होटल सूरज में पुलिस ने मारा छापा
ब्यूरो,ऋषिकेश:
कोतवाली पुलिस ने बस अड्डे के समीप स्थित एक होटल में छापा मार कर जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है मौके से पुलिस ने बाजी में लगाए गए 1.40 लाख रुपए बरामद किए है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार बस अड्डे के समीप स्थित होटल सूरज में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद टीम का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा,एसओजी प्रभारी चिंतामणि मैठानी, बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल,आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मि, एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट को शामिल किया गया किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक इस कार्रवाई में होटल के कमरे के भीतर से तीन लोग जुआ खेलते पाए गए। मौके पर लगाई गई बाजी और तीनों व्यक्तियों के बगल से कुल 1.40 लख रुपए बरामद किए गए। जुआ खेलने के आरोप में अवनीश गुलाटी निवासी तिलक रोड ऋषिकेश, फेरू जगवानी निवास आशुतोष नगर, ऋषिकेश ऋषि प्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर वार्ड नंबर एक को गिरफ्तार किया गया।

