




– एक वर्ष के अंतराल में हो रहे चुनाव को लेकर विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष कम नजर आया उत्साह
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
श्री देव सुमन परिसर राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्र संघ चुनाव में मतदान प्रक्रिया शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस से चिंताजनक बाद यह है कि मतदान काफी कम हुआ। चुनाव में इस बार करीब 48 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य और सीधा मुकाबला एनएसयूआई की मानसी सती और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मयंक भट्ट के बीच है। प्रत्याशी समर्थक सभी अपनी-अपने जीत का दावा कर रहे हैं। साथ ही मतदान प्रतिशत के आंकड़े जब सामने आए तो इसने सभी को चिंता में डाल दिया है। प्रत्याशियों के समर्थक इस कम मतदान के प्रतिशत को लेकर गुणा भाग करने में जुट गए हैं।
राजकीय महाविद्यालय में शनिवार की सुबह 8:00 बजे छात्र संघ के चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। दोपहर 1:00 बजे मतदान पूर्ण हो गया। महाविद्यालय परिसर और उसके बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। कॉलेज के बाहर प्रत्याशीयों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजकीय महाविद्यालय वीके गुप्ता और उनकी टीम के देखरेख में मतदान संपन्न हो जाने के बाद दोपहर 2:00 बजे मतगणना शुरू हो गई। इस वर्ष लगभग 3400 मतदाताओं में से 1673 लोगों ने मतदान किया। करीब 48% मतदान बीते कई वर्षों की तुलना में काफी कम बताया जा रहा है। कम मतदान किस प्रत्याशी को नुकसान पहुंचता है और किस प्रत्याशी को फायदा इस बात को लेकर छात्र-छात्राओं और उनके पीछे चुनाव लड़ाने वालों के बीच मंथन शुरू हो गया है। कम मतदान और छात्र छात्राओं के बीच कम उत्साह के कारण भी खोजे जा रहे हैं। अब शाम को ही पता चल पाएगा कि शासन चुनाव का यह ऊंट किस करवट बैठता है।

