ब्यूरो, ऋषिकेश
कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में तस्करी के लिए लाई गई 12 पेटी देसी शराब बरामद करते हुए तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में लिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत गुरुवार की शाम पुलिस ने अगर देसी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। देहरादून रोड वन विभाग चौकी के पास सूचना के आधार पर एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। कार के भीतर 12 पेटी देसी शराब बरामद की गई। इस मामले में कार को सीज करते हुए आरोपी दीपक सेठी पुत्र हरिश्चंद्र निवासी 24 ईसी रोड, सर्वे चौक थाना डालन वाला देहरादून को गिरफ्तार किया गया है।