




जयंती पर प्रतिवर्ष आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
ऋषिकेश प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनसे जुड़ी यादों को साझा करते हुए प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष हरीश तिवारी, अध्यक्ष दीपक सेमवाल,संरक्षक राजेश शर्मा, मनोहर काला ने कहा कि अपने व्यवहार, कार्य कुशलता और सामाजिक सरोकारों के माध्यम से दिवंगत साथी दुर्गा नौटियाल हमेशा हम सबके बीच याद किए जाते रहेंगे। संगठन के प्रति उनका समर्पण भाव अन्य सदस्यों को प्रेरणा देता रहेगा।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि उनकी जयंती 21 मार्च को उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि सभा में महामंत्री विनय पांडेय, संरक्षक दिनेश सुरियाल, सूरजमणि सिल्सवाल, प्रमोद नौटियाल, मनोज रौतेला, मनोज राणा, गौरव ममगाईं, आलोक पंवार, अमित कंडियाल और राव शहजाद सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

