




ऋषिकेश, उत्तराखंड:
रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज द्वारा महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को समर्पित “स्वावलंबिनी दीपावली मेला” का भव्य उद्घाटन एक होटल संपन्न हुआ।
यह मेला महिलाओं की उद्यमिता, रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता का उत्सव है, जहां विभिन्न महिला प्रदर्शकों ने अपने हुनर और उत्पादों के माध्यम से दीपावली की रौनक को और बढ़ाया।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं रिबन कटिंग के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्षकुसुम कांडवाल, स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और नगर निगम के मेयर शंभू पासवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नलिनी शर्मा (अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब), रोटेरियन पंकज पांडे (डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी), तथा रोटेरियन विकास गर्ग (असिस्टेंट गवर्नर, ज़ोन 20) ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
क्लब की अध्यक्ष शुभांगी रैना एवं सचिव माधवी गुप्ता ने सभी अतिथियों और प्रदर्शकों का हार्दिक स्वागत किया तथा बताया कि यह मेला महिलाओं को एक मंच प्रदान करने का प्रयास है, जिससे वे अपने कौशल और आत्मनिर्भरता को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।
कार्यक्रम की प्रोजेक्ट हेड कनिका जैन ने कहा कि यह मेला न केवल उत्सव का प्रतीक है, बल्कि महिला शक्ति और रचनात्मकता का उत्सव भी है।
रोटरी क्लब ऋषिकेश दीवाज की पूरी टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
यह मेला स्थानीय महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ है। इस मौके पर रोटरी क्लब सदस्य कनिका जैन भावना कौशल रितु असूजा, यामिनी कौशल, रुचि जैन, राखी, पूनम वर्मा, मीनाक्षी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

