




एम्स में विश्व ट्राॅमा सप्ताह, रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
विश्व ट्राॅमा सप्ताह के तहत सोमवार को एम्स ऋषिकेश द्वारा साईकिल रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से आम लोगों को हेलमेट पहिनने के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की अपील की गयी। परिवहन विभाग की ओर से यमराज और चित्रगुप्त के पात्रों को सड़क पर उतारा गया। इन्होंने लोगों को हेलमेट का महत्व समझाया।
वल्र्ड ट्रॉमा वीक 2025 के अंतर्गत सोमवार को एम्स के ट्राॅमा विभाग के तत्वावधान में साइकिल रैली आयोजित की गयी। रैली को ट्राॅमा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमर आजम, डॉ. मधुर उनियाल, चीफ नर्सिंग आॅफिसर डॉ. अनीता रानी कंसल एवं ट्रॉमा सर्जरी फैकल्टी डॉ. रूबी कटारिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रो. कमर आजम एवं डॉ. मधुर उनियाल ने साइक्लिंग से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के साथ-साथ फस्टएड एवं फस्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।रैली में एम्स स्टाफ के अलावा वन विभाग, ब्लू राइडर्स ऋषिकेश साइकिल ग्रुप, भानू प्याल ग्रुप के सदस्य शामिलहुए।
टीम द्वारा परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न चैराहों में आमजन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से ’यमराज उतर आए धरती परः यातायात नियम और सड़क सुरक्षा अभियान’ नाटक प्रस्तुत कर जन जागरूकता का एक प्रभावशाली अभियान शुरू किया गया।

